छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में 10 साल बाद भारी बारिश से बनी ऐसी स्थिति, देखिए ग्रामीणों का हाल

जिले में हो रही बारिश से लोग काफी परेशान हैं. घरों में पानी भरने से उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

भारी बारिश से लोग हो रहे हैं परेशान

By

Published : Sep 8, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 6:00 PM IST

बालोद: बीती रात 8 घंटे तक भारी बारिश से जिले के लोग काफी परेशान हैं. बालोद के कुंदरूपारा मोहल्ले में बारिश से लगभग 6 से अधिक मकानों में पानी भर गया है. नाले भी उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बालोद में 10 साल बाद भारी बारिश से बनी ऐसी स्थिति

यहां की नालियां नदियों में तब्दील हो गई हैं. वहीं बारिश के पानी के कारण खाने-पीने का सामान खराब हो गया है, तो कहीं बच्चों के पढ़ाई-लिखाई की सामग्री भी भीग चुकी है. अब यहां के लोग सुरक्षित रहने के लिए एक छत की तलाश कर रहे हैं.

10 साल बाद बाढ़ की स्थिति
स्थानियों का कहना है यहां 10 साल बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई है, जिसके चलते घरों में पानी भर गया है और कुछ घर तो ऐसे भी हैं जो डूब चुके हैं. उनके रहने का कोई साधन भी नहीं है वह यत्र तत्र घूमकर अपना गुजारा कर रहे हैं.

पढ़ें - बलौदाबाजार : दो दिनों में दूसरा हादसा, नाले में बहने से बच्चे की मौत, 1 को बचाया

पानी निकालने की गई थी कोशिश
बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास शुक्ला सहित पूरी टीम ने सुबह मोहल्लों में घूमकर पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन कोशिश अब तक अधूरी है. घरों में अब तक पानी भरा हुआ है और निकासी का कोई साधन नहीं है. दरअसल यह मोहल्ला शहर के निचले क्षेत्र में आता है. जहां पानी निकासी का कोई साधन ही नहीं है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details