छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं और खाने को लेकर मरीजों ने मचाया हंगामा

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिलने वाले खाने को लेकर वहां रह रहे मरीजों ने मंगलवार को जोरदार हंगामा किया. मरीजों का आरोप है कि उन्हें दिए जाने वाले खाने की क्वॉलिटी सही नहीं है.

By

Published : Sep 16, 2020, 12:32 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:38 PM IST

Patients are not getting proper food
मरीजों ने मचाया हंगामा

बालोद: जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए किए गए सारे इंतजाम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गए. दल्लीराजहरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है. यहां पर रह रहे लोगों का आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें ढंग का खाना नहीं मिल रहा है.

मरीजों ने मचाया हंगामा

क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का आलम यह है कि कोरोना मरीजों को ढंग का खाना भी नहीं मिल पा रहा है. ठेकेदार मरीजों को सुबह-शाम खाना तो दे रहा है, लेकिन ये खाना मरीज खा ही नहीं पा रहे हैं. इसे लेकर मरीजों ने मंगलवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा मचा दिया.

अधपका खाना देने का आरोप

खाने की खराब क्वॉलिटी के चलते लाल मैदान, पुराने सीआईएसएफ बैरक में स्थित कोविड सेंटर में मरीजों ने काफी देर तक हंगामा किया. प्रशासन से उन्होंने घर जाने या फिर आवश्यक व्यवस्था देने की मांग की. मरीजों का कहना है कि कई दिनों से उन्हें कोविड सेंटर में रखा गया है. जहां उन्हें गर्म पानी और काढ़ा तो मिल रहा है, लेकिन कोविड सेंटर में दिया जा रहा भोजन आधा कच्चा आधा पक्का रहता है.

रायपुर: जांच शिविर में टाइम पर नहीं आ रहे कर्मचारी, लाइन में लगे-लगे लोग हो रहे परेशान

नाश्ता भी आधा कच्चा आधा पका

मरीजों ने बताया कि नाश्ते में दिया जा रहा उपमा और पोहा भी पूरी तरह पकाकर नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मरीजों ने कोविड सेंटर में जोरदार हंगामा किया. उन्होंने प्राशासन से अच्छा खाना देने की मांग की है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details