छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जब स्कूल में ताला लगाने पहुंचे ग्रामीण तो खुली प्रशासन की नींद, हुई शिक्षक की नियुक्ति - School Management Committee Bhothali Balod

भोथली गांव के ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल शुक्रवार को स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे.

भोथली में आक्रोशित ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी किया

By

Published : Sep 7, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

बालोदः जिला मुख्यालय के बालोद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोथली के शासकीय प्राथमिकशाला एक शिक्षक के भरोसे संचालित है. ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल शुक्रवार को स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे.

भोथली में आक्रोशित ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी किया

आक्रोशित ग्रामीणों को देख ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में अस्थाई तौर पर एक शिक्षक की नियुक्ति की है. साथ ही स्कूल में शाम तक स्थाई शिक्षक की नियुक्ति करने की बात कहा और ग्रामीणों को आश्वस्त किया.

तालाबंदी की दी गई थी चेतावनी
क्षेत्र के जनपद सदस्य मूलचंद साहू ने बताया कि प्राथमिकशाला भोथली में एक शिक्षक के रिटायरमेंट के बाद से ही शिक्षक की कमी है और अब पूरे स्कूल को एक ही शिक्षक द्वारा संचालित किया जा रहा है. स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर प्रशासन को सूचित किया गया था. लेकिन अब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे है.

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक की मांग को लेकर लगातार ब्लॉक अधिकारी से शिकायत की गई थी. शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने एक महीने पहले ही तालाबंदी की चेतावनी दे दी थी. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देख ग्रामीणों को इस तरह का कदम उठाना पड़ा.

शिक्षक की नियुक्ति का दिया आश्वासन
स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हालिया मौके की नजाकत को देखते हुए अस्थाई तौर पर शिक्षक की नियुक्ति की है. साथ जल्द ही ग्रामीणों को स्थाई शिक्षक की नियुक्ति का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details