बालोद:नये शिक्षा सत्र की शुरूआत हो चुकी है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी के साथ स्कूल भवनों की समस्या को लेकर आंदोलन का दौर भी प्रदेश में शुरू हो चुका है. नए शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही बालोद जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं, जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे (lack of teachers in Balod ) हैं. इसका सीधा-सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. यहां पर कुछ गांव ऐसे हैं, जहां के बच्चे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. परिजन जिला कार्यालय शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. जिले के मंगचुआ में भी यही समस्या है.
इन विषयों के शिक्षक नहीं:बालोद जिले के डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम मंगचुआ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में भौतिक, जीव विज्ञान, अर्थ शास्त्र के शिक्षक की कमी है. जिसके कारण बच्चों को आगामी दिनों में पढ़ाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जब शुरुआत में यह स्थिति है, तो आने वाले दिनों को लेकर पालक भी काफी चिंतित हैं.
सरपंच लगा रहे कार्यालयों के चक्कर: शिक्षक की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर गांव के उप सरपंच व सरपंच पति बीते 1 सप्ताह में तीन बार जिला शिक्षा अधिकारी के पास चक्कर लगा चुके हैं.