छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - Chhattisgarh Panchayat sachiv sangh

बालोद में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.

Panchayat Secretary and Employment Assistant on strike in Balod
अनिश्चितकालीन हड़ताल

By

Published : Dec 31, 2020, 12:32 PM IST

बालोद :छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए हैं. हड़ताल के शुरू होते ही पंचायतों में ताला लटकने लगा है. शासन के पंचायती राज विभाग के सभी काम रुक गए हैं. सरकार की मनरेगा, गोधन न्याय योजना, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, जन्म मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन सहित लगभग 40 से अधिक विभागों के कार्य जो पंचायत विभाग के समन्वय से चलता है, ठप पड़ गए हैं.

पढ़ें-65 दिनों से जारी विद्या मितानों का धरना स्थगित

छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग की है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लोगों का प्रभाव स्पष्ट रूप से जमीन पर दिखने लगा है. ज्यादातर गांव में मनरेगा का काम भी बंद है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ रोजगार सहायक संघ की मांग

  • वेतनमान निर्धारण नियमतीकरण
  • पंचायत सचिव पद पर रोजगार सहायक की सीधी भर्ती की जाए.
  • रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए.
  • नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक को उसी निकाय में सम्मिलित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details