बालोद:कोरोना वायरस संक्रमण के बीच फाइनल ईयर के छात्रों का जीवन अधर में लटक गया है. हाल के दिनों में UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) ने गाइडलाइन जारी कर स्पष्ट किया है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होंगी, जिसके बाद से इसका कई राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में घनश्याम सिंह गुप्त शासकीय महाविद्यालय के सामने NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने UGC से जारी गाइडलाइन की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
बता दें, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था, लेकिन फाइनल ईयर के स्टूडेंट के लिए परीक्षा की बात कही जा रही थी. अब UGC की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद स्पष्ट हो गया है कि अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी, जिसके बाद से इसका लगातार विरोध हो रहा है.
जनरल प्रमोशन की मांग
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि, कोरोना के इस समय में सरकार को छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नई गाइडलाइन के तहत इस कोविड-19 काल में भी छात्र-छात्राओं को UGC परीक्षा देने के लिए मजबूर कर रही है. जबकि आज पूरे देश में रोजाना 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर NSUI कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में छात्र सभी ईयर के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने की मांग कर रहे हैं.
गाइडलाइन की प्रतियों को जलाकर प्रदर्शन