बालोद:कोरोना से हर वर्ग के लोगों को नुकसान पहुंचा है. वहीं इसका सीधा असर शिक्षा व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने महाविद्यालयों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किया है, जिसे ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में इन दिनों प्रवेश की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से हो रही है.
जानकारी के मुताबिक परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके लिए महाविद्यालय स्तर पर पूरी तैयारियां की जा रही है, लेकिन छात्र-छात्राएं अभी भी इसको लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. इसे देखते हुए ही NSUI ने हर महाविद्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग की है.
कोरोना ने बदली शिक्षा व्यवस्था
NSUI के बालोद के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव का कहना है कि कोरोना संक्रमण का सीधा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश और परीक्षा आयोजित की जा रही है. जो उनके लिए बिल्कुल नया है. कुलदीप यादव का कहना है एक छात्र कितनी बार फोन करके जानकारी लेगा और कितनी बार कोई उन्हें जानकारी देगा. इससे बेहतर यह है कि हर कॉलेज में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.