बालोद:डौंडी नगर पंचायत में दो ऐसा वार्ड जहां पर प्रत्याशी निकाय चुनाव में खड़े तो होते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं. इसमें सभी वार्ड के लोग जीते हुए प्रत्याशी का भरपूर साथ देते हैं. माजरा सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन लोगों ने चुनाव बहिष्कार के लिए ये प्रक्रिया अपनाया है.
दरअसल, बालोद जिले के डौंडी नगर पंचायत के एक गांव उकारी को 2007 में डौंडी नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया था. इसके बाद इस गांव से दो पंचों को पार्षद बना दिया गया, लेकिन इसकी प्रक्रिया ग्रामीणों को समझ नहीं आने के चलते उनका पूरा कार्यकाल बिना किसी काम के ही बीत गए. इसके बाद लोगों ने गांव में विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए, इस तरह के चुनाव बहिष्कार का तरीका अपनाया है.
ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग