छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः कलंगपुर में प्रवासी मजदूरों के लिए बना क्वॉरेंटाइन सेंटर, बरती जा रही पूरी सतर्कता

बालोद के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत कलंगपुर में क्वॉरेंटाइन पर रखे लोगों के भोजन और जरूरी सामानों को पंचायत की ओर से दिया जा रहा है.

Necessary steps to prevent corona
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम

By

Published : May 21, 2020, 12:47 PM IST

Updated : May 21, 2020, 1:27 PM IST

बालोद:गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत कलंगपुर में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों के भोजन, दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी सामानों को पंचायत की तरफ से दिया जा रहा है.

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम

क्वॉरेंटाइन सेंटर के देख-रेख और सुरक्षा के लिए बारी-बारी ग्राम पंच की ड्यूटी लगाई गई है, जो क्वॉरेंटाइन में रहे लोगों की निगरानी और जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं. सेंटर के आस-पास ग्रामीणों को जाने नहीं दिया जा रहा है और बहुत ज्यादा जरूरत होने पर गुंडरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम की अनुमति के बाद ही जाने दिया जा रहा है.

बरता जा रहा है पूरा एहतियात

गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. स्कूल स्टाफ को जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होने पर उन्हें तहसीलदार के अनुमति के बाद पीपीई किट पहनने के बाद ही अंदर प्रवेश करने के लिए इजाजत दी जाती है. इसी प्रकार क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिजली की समस्या आने पर मानक अनुरूप पीपीई किट पहना कर सुधार करने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. सेंटर से बाहर आने के बाद उस व्यक्ति को सबसे पहले सैनिटाइज किया गया और पीपीई किट को जलाकर नष्ट किया गया.

पढ़ेंः-कांकेर में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रदेश में अब 57 एक्टिव केस

बता दें कि प्रदेश में कोविड 19 के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन की ओर से पूरी तरह सजगता बरती जा रही है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 126 लोग कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 67 मरीज एक्टिव हैं और 59 मरीजों को ठीक किया जा चुका है.

Last Updated : May 21, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details