बालोद: डौंडी विकासखंड में नायब तहसीलदार पर फर्जी तरीके से कोटवार की भर्ती करने का आरोप लगा है. तीन महीने बाद जब कोटवार को मानदेय नहीं मिला, तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. अब इस मामले में पीड़ित और गांव के सरपंच ने नायब तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, नायब तहसीदार डौंडी के आदेश पर 31 अक्टूबर 2019 को ग्राम पंचायत आड़ेझर के मकसूदन दास को गांव के कोटवार के रूप में नियुक्त किया गया था. नियुक्ति के बाद मकसूदन दास गांव में कुछ महीनों तक कोटवार का कार्य करता रहा. उसके बाद उसने मानदेय के लिए नायब तहसीलदार से बात की. दिन गुजरते गए, लेकिन मानदेय को लेकर कोई सुगबुगाहट उसे नहीं दिखी. उसके बाद मकसूदन ने एसडीएम कार्यालय में जाकर पता किया, तो पता चला कि ग्राम आड़ेझर में कोटवार का कोई पद ही नहीं है और नायब तहसीलदार ने फर्जी नियुक्ति कर अपने पद का दुरुपयोग किया है.