छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आग में झुलसे वकील की मौत, पत्नी के खिलाफ केस दर्ज - lawyer death case

आग में झुलसे वकील की मौत हो गई है. वकील ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी ने ही उन्हें जलाया है. इस पर बालोद पुलिस ने मृतक वकील की पत्नी के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Murder case registered against wife after lawyer death in balod
आग में झुलसे वकील की मौत के बाद पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

By

Published : Jul 7, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:23 PM IST

बालोद : जिले के पाररास में रहने वाले वकील प्रकाश साहू की सेक्टर 9 भिलाई के अस्पताल में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक 28 जून को आगजनी की घटना के शिकार हो गए थे. जहां उन्होंने पूछताछ में भिलाई की पुलिस के सामने खुलासा किया था कि उन्हें उनकी पत्नी ने ही जलाया है. बता दें कि 40 से 50 प्रतिशत तक झुलसे वकील का इलाज सेक्टर 9 के अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को दोपहर 1 बजे के आस-पास उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बालोद में आग में झुलसे वकील की मौत

पुलिस के मुताबिक घर में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. वकील ने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि रात में खाना ठीक से नहीं बनाने की बात पर पत्नी से उनका झगड़ा हुआ था. वहीं सुबह पत्नी ने गुस्से में आकर उनके ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सेक्टर 9 भिलाई रेफर कर दिया गया था.

पढ़ें:सूरजपुर: विधवा मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी बेटे की हत्या, एक साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री

वकील प्रकाश साहू ने इलाज के दौरान पुलिस को जो बयान दिया था उसे दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मृतक वकील के परिवार वालों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. सभी बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ धारा 307 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी ने किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था, लेकिन घटना के दिन बहुत ज्यादा विवाद हो गया था, जिसकी वजह से गुस्से में पत्नी ने पति पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. फिलहाल बालोद पुलिस का कहना है कि मृतक के अंतिम संस्कार के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details