बालोद :रविवार रात को राजीव युवा मितान क्लब खुंदनी के द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम के महिलाओं के सहभागिता और उत्साह के आगे संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा (Sanjari Balod MLA Sangeeta Sinha) अपने आप को नही रोक सकी. आयोजन में ग्रामीण महिलाओं के साथ विधायक गरबे में जमकर थिरकीं.
ग्राम खुंदनी के पूर्व सरपंच भी गरबा कार्यक्रम का हिस्सा रहीं. सत्यभामा साहू ने कहा कि '' विधायक को अपने बीच नृत्य करते हुए देखना एक अलग अनुभव था. एक तरह जहां कई सारी बंदिशें रहती हैं. वहीं दूसरी ओर जनता की खुशी में विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुईं और गरबा करते हुए मां की भक्ति भी की.
balod navratri 2022 : खुंदनी में विधायक संगीता सिन्हा का गरबा - balod navratri 2022
balod navratri 2022 बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम खुंदनी में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा नवरात्रि में गरबे का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर बतौर मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा वहां पहुंची.गरबे के आयोजन में आम जनता को थिरकते देख वो खुद को रोक नहीं पाईं और थिरकने लगीं.
ये भी पढ़ें - MLA संगीता सिन्हा ने क्वांर नवरात्रि पर कराया जगराता
इस आयोजन में विधायक संगीता सिन्हा के साथ जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा के नोडल किशोर साहू, जिला महामंत्री नौशाद कुरैशी, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, सरपंच गणेश नेताम, ग्रामीण अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर, क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र मोनू ठाकुर, केशु राम साहू, जीवित हिरवानी, पंकज सोनभद्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए.balod navratri 2022