बालोद:गुंडरदेही क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धनधान्य स्व-सहायता समूह प्रहरी के द्वारा धान की बालियों से बना मंगलसूत्र को भेंट किया है. उन्होंने बताया कि यह धान की बालियों से निर्मित मंगलसूत्र महिलाओं के लिए आय का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है. उन्होंने सीएम बघेल को स्व-सहायता समूह की ओर से बनाए गए मंगलसूत्र और गहनों की जानकारी भी दी.
धन-धान्य समिति लंबे समय से इस तरह के मंगलसूत्र का निर्माण कर रही है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. यह बात जब विधायक कुंवर सिंह निषाद तक पहुंची तो उन्हें भी महिलाओं द्वारा निर्मित मंगलसूत्र दिया गया, जिसकी जानकारी विधायक ने मुख्यमंत्री को दी है. विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री को यह भेंट करने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि इन महिलाओं के इस काम को शासन की तरफ से भी थोड़ी मदद मिल जाए.
पढ़ें: SPECIAL: रायपुर की ऋतिका ने बनाई देसी राखियां, चीनी राखियों को बैन करने की मांग