बालोदः श्रद्धांजलि सभा में लोगों को मायूस और मातम में डूबे आपने देखा होगा लेकिन संगीत की धुन पर थिरकते और झूम कर नाचते शायद ही पहले कभी देखा हो. यहां एक श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने जमकर डांस किया.
VIDEO: शोक सभा में ऐसा डांस आपने पहले न देखा होगा, देखिए MLA साहब का ये नाच - लक्ष्मण मस्तुरिया
एक शोकसभा में कांग्रेस के विधायक खुमान लाल साव और लक्ष्मण मस्तुरिहा द्वारा रचित गानों पर जमकर नाचते नजर आए.
चंदेनी गोंदा के संस्थापक खुमान लाल साव और गायक लक्ष्मण मस्तुरिया का हाल में निधन हो गया था. उनके लिए यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां प्रदेश के संस्कृति, फिल्म और लोक कला मंच से जुड़े दिग्गज शामिल हुए थे. जहां गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद खुमान लाल साव और लक्ष्मण मस्तुरिहा द्वारा रचित गानों पर जमकर नाचे.
दरअसल, खुमान लाल साव ने कहा था कि वो चाहे जैसे भी इस दुनिया से जाए, आंसू न बहाकर उन्हें गाते हुए याद किया जाए. लिहाजा उनकी श्रद्धांजलि सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.