छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: हरेली पर्व के दिन होगा आदर्श गौठान का उद्घाटन, मंत्री अमरजीत भगत ने किया निरीक्षण

अमरजीत भगत ने शनिवार को नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी के तहत बने आदर्श गौठान का निरीक्षण किया. इस दौरान भगत ने वहां मौजूद ग्रामीणों और सरपंच से चर्चा की, साथ ही महिलाओं की राशन कार्ड नवीनीकरण और गौठान के विषय में विस्तृत जानकारी दी.

पौधरोपण करते विधायक

By

Published : Jul 21, 2019, 3:26 PM IST

बालोद: जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी के तहत बने आदर्श गौठान का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत उमरादाह के आश्रित गांव चरोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गौठान निर्माण, गांव में गोवंश की संख्या, गौठान में निर्मित सुविधाओं और चारा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली, साथ ही पौधारोपण भी किया.

मंत्री अमरजीत भगत ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान भगत ने वहां मौजूद ग्रामीणों और सरपंच से चर्चा की, साथ ही महिलाओं की राशन कार्ड नवीनीकरण और गौठान के विषय में विस्तृत जानकारी दी. गौठान के निरीक्षण के दौरान बालोद कलेक्टर रानू साहू ने मंत्री और उनके साथ आए विधायकों को सोलर पंप के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाने की जानकारी दी.

विधायकों ने किया पौधरोपण
इस दौरान अमरजीत सहित विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक गुलाब कोमरे समेत अन्य लोगों ने जवा के बीज का छिड़काव भी किया, ताकि भविष्य में गायों को आसानी से घास मिल सके. भगत ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नेरवा गरवा घुरवा बाड़ा को सहेज कर रखा जाए. इसी के तहत इस गोठान का निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि आने वाले 1 अगस्त को हरेली पर्व के दिन अमरजीत इस गौठान का शुभारंभ करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details