बालोद: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय दौरे पर बालोद पहुंचे थे. जहां उन्होंने नेकी की दीवार समेत कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही मंत्री ने नगरवासियों को करोड़ों का सौगात दिया.
नेकी की दीवार का मंत्री अमरजीत भगत ने किया लोकार्पण - लोकार्पण
बालोद में पिछले कई वर्षों से जो काम रुके हुए थे, उसे कांग्रेस सरकार में पूरा किया जा रहा है. रविवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि 'हम सब चाहते हैं कि आचार संहिता लगने से पहले सभी काम पूरे हो जाए और जनता को इसका लाभ मिलना शुरु हो जाए. वहीं उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने तक हम 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लेंगे. पूरी पालिका की टीम सहित पार्षद इस काम में जुट जाएंगे. साथ ही उन्होंने मंत्री का आभार व्यक्त किया.
मंत्री ने दी करोड़ों की सौगात
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्पोर्ट्स क्लब, नया बस स्टैंड, ऑडिटोरियम समेत कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही बालोद वासियों को 5 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों की सौगात दी.