बालोद : बारिश के बीच पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित आयोजनों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मंत्री अमरजीत भगत ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को आजाद किया. इसके साथ ही तिरंगे के रंग से रंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए. भगत ने पूरे जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
बालोद : मंत्री अमरजीत भगत ने पुलिसलाइन में फहराया तिरंगा, अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान
मंत्री अमरजीत भगत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने शांति के प्रतीक स्वेत कबूतर को आज़ाद किया.
235 अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने देश की आज़मी में योगदान देने वाले सभी लोगों को याद किया. साथ ही आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लोगों को नमन किया. कोरोना के कारण यहां सामान्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. 235 से अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जाना था पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए केवल 30 अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया. लोगों को उनके विभाग की ओर से यह सम्मान प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान अमरजीत भगत द्वारा किया गया.