छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिलिये बालोद की संगीत टोली से जो आर्थिक तंगी के बीच बनी Social Media Sensation - छ्त्तीसगढ़ी संस्कृति

छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है. पूरे प्रदेश में प्रतिभावान युवा भरे पड़े हैं. इसकी एक बेहतरीन मिसाल है बालोद के युवाओं की संगीत टीम. इस टीम के सदस्य आर्थिक रूप से तो संपन्न नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मनवाया है. तो आइये मिलते हैं बालोद की उस संगीत टोली से...

youtube music group of balod
बालोद की यूट्यूब संगीत टोली

By

Published : Nov 23, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 5:43 PM IST

बालोद :संगीत के दृष्टिकोण से पिछड़े हुए बालोद जिले में युवाओं की एक बेहतरीन टीम संगीत को आगे लाने कार्य कर रही है. यह प्रतिभावान टीम इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) बनी हुई है. यहां के कुछ युवा साथी लगातार यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदेश सहित देश और विदेशों तक भी कर रहे हैं. इन्हें अगर आम लोगों का थोड़ा और सहयोग मिल जाए तो ये और भी बेहतर कर सकेंगे. बालोद नगर निवासी वेदप्रकाश साहू (Vedprakash Sahu) ने अपने संगीत और कलाकारी से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. इन्होंने अब तक छह वीडियो रिलीज किया है. उनके रिलीज वीडियोज का तीन मिलियन तक व्यूज भी पूरा हुआ है. बता दें कि उनके साथ काम करने वाले वैभव साहू (Vaibhav Sahu) का अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल है. उनके 32,000 सब्सक्राइबर हैं और लोग उनका तबला वादन बेहद पसंद कर रहे हैं.

बालोद की यूट्यूब संगीत टोली

उचित मंच मिले तो विश्व पटल पर आ जाए बालोद

छत्तीसगढ़ के बालोद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लेकिन यहां कलाकारों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से उचित मंच नहीं मिल पा रहा है. बालोद शहर में संगीत के दृष्टिकोण से बहुत कम ही आयोजन होते हैं. या ऐसा कह सकते हैं कि यहां आयोजन नहीं के बराबर ही होते हैं. फिर भी वेदप्रकाश को उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन सहित वरिष्ठजनों द्वारा बालोद में भी संगीत के दृष्टिकोण से कुछ बड़ा किया जाए. अगर ऐसा होता है तो वेदप्रकाश समेत जिले के उभरते कलाकारों को उचित मंच मिल सकता है. इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) का रास्ता अपनाया है. आज सोशल मीडिया के माध्यम से वेदप्रकाश पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग छवि बना चुके हैं.

तबले पर वैभव हैं फेमस

इसके अलावा शहर के आमापारा निवासी वैभव साहू का तबला वादन (Vaibhav Sahu Playing Tabla) बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में काफी पसंद किया जाता है. वैभव ने खुद संगीत देकर गीत भी बनाए हैं. वीडियो एल्बम भी रिलीज किये हैं. साथ ही वे दूसरे कलाकारों को तबला वादन भी सिखाते नजर आते हैं. इसके अलावा उन्होंने दूसरों के लिए भी तबले पर संगत की है. वैभव का कहना है कि वह आज जो भी हैं, अपनी मां और परिवार की बदौलत हैं. वे बताते हैं कि बचपन में से ही गांव-गांव जाकर तबला बजाया करते थे. आज उन्हें एक बेहतर तबला वादन का खिताब भी शहरवासियों ने दिया है.

वेद के आवाज के दीवाने हैं लोग

बालोद शहर के गंजपारा निवासी वेदप्रकाश साहू के अभिनय, संगीत और उनकी आवाज के लोग दीवाने हैं. उन्होंने सबसे पहले सुरता नाम का एल्बम रिलीज किया था. इस वीडियो के 3 मिलीयन व्यूज हैं. अब तक उन्होंने 6 एल्बम बनाए हैं. वेदप्रकाश का कहना है कि भविष्य में और भी बेहतर तरीके से कार्य किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए स्थानीय स्तर पर सपोर्ट की जरूरत है. वेदप्रकाश और इनकी टीम आर्थिक रूप से सक्षम तो नहीं हैं, लेकिन अब तक इन्होंने अपनी टीम के साथ बेहतर टीम भावना से काम किया और उसी पैसे से एल्बम बना रहे हैं.

शूटिंग के लिए बालोद को ही देते हैं प्राथमिकता

वेदप्रकाश जब एल्बम या फिर वीडियो की शूटिंग करते हैं तो बालोद को ही प्राथमिकता में रखते हैं. बालोद के गांव, बालोद की जलाशय, यहां की सड़कें और गलियां सबकुछ इनकी प्राथमिकता में होते हैं. उन्होंने बताया कि जब कोई फोन कर कहता है कि यह तो हमारे गांव का सीन है, तो उन्हें बेहद खुशी होती है. हाल ही में इनका गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और उसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वैभव और वेदप्रकाश ने बताया कि उनलोगों की मंशा छ्त्तीसगढ़ी संस्कृति (Chhattisgarhi Culture) को आगे बढ़ाने की है. उनके सारे एल्बम छत्तीसगढ़ी में ही बनाए हुए हैं.

बेहतरीन टीम वर्क की मिसाल है युवाओं की यह टीम

युवाओं की इस टीम में संगीतकार भी हैं और गीतकार भी. तबला वादक भी हैं और लेखक भी. यह टीम बहुमुखी प्रतिभा की धनी है. वैभव साहू तबले पर ताल देते हैं तो वेदप्रकाश साहू अपने संगीत का जादू बिखेरते हैं. वहीं उनकी इस जुगलबंदी में कमलेश शर्मा डायरेक्शन और हारमोनियम वादन से चार चांद लगा देते हैं. इन सबका टीम वर्क बेहतर है. इन सबने जिला प्रशासन से अपील की है कि अगर अगर बालोद में भी संगीत कंसर्ट सहित अन्य आयोजन हों तो संगीत प्रतिभाएं उभरकर सामने आ पाएंगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details