बालोद :संगीत के दृष्टिकोण से पिछड़े हुए बालोद जिले में युवाओं की एक बेहतरीन टीम संगीत को आगे लाने कार्य कर रही है. यह प्रतिभावान टीम इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) बनी हुई है. यहां के कुछ युवा साथी लगातार यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदेश सहित देश और विदेशों तक भी कर रहे हैं. इन्हें अगर आम लोगों का थोड़ा और सहयोग मिल जाए तो ये और भी बेहतर कर सकेंगे. बालोद नगर निवासी वेदप्रकाश साहू (Vedprakash Sahu) ने अपने संगीत और कलाकारी से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. इन्होंने अब तक छह वीडियो रिलीज किया है. उनके रिलीज वीडियोज का तीन मिलियन तक व्यूज भी पूरा हुआ है. बता दें कि उनके साथ काम करने वाले वैभव साहू (Vaibhav Sahu) का अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल है. उनके 32,000 सब्सक्राइबर हैं और लोग उनका तबला वादन बेहद पसंद कर रहे हैं.
उचित मंच मिले तो विश्व पटल पर आ जाए बालोद
छत्तीसगढ़ के बालोद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लेकिन यहां कलाकारों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से उचित मंच नहीं मिल पा रहा है. बालोद शहर में संगीत के दृष्टिकोण से बहुत कम ही आयोजन होते हैं. या ऐसा कह सकते हैं कि यहां आयोजन नहीं के बराबर ही होते हैं. फिर भी वेदप्रकाश को उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन सहित वरिष्ठजनों द्वारा बालोद में भी संगीत के दृष्टिकोण से कुछ बड़ा किया जाए. अगर ऐसा होता है तो वेदप्रकाश समेत जिले के उभरते कलाकारों को उचित मंच मिल सकता है. इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) का रास्ता अपनाया है. आज सोशल मीडिया के माध्यम से वेदप्रकाश पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग छवि बना चुके हैं.
तबले पर वैभव हैं फेमस
इसके अलावा शहर के आमापारा निवासी वैभव साहू का तबला वादन (Vaibhav Sahu Playing Tabla) बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में काफी पसंद किया जाता है. वैभव ने खुद संगीत देकर गीत भी बनाए हैं. वीडियो एल्बम भी रिलीज किये हैं. साथ ही वे दूसरे कलाकारों को तबला वादन भी सिखाते नजर आते हैं. इसके अलावा उन्होंने दूसरों के लिए भी तबले पर संगत की है. वैभव का कहना है कि वह आज जो भी हैं, अपनी मां और परिवार की बदौलत हैं. वे बताते हैं कि बचपन में से ही गांव-गांव जाकर तबला बजाया करते थे. आज उन्हें एक बेहतर तबला वादन का खिताब भी शहरवासियों ने दिया है.