छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod accident बालोद में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ड्राइवर ने किया सरेंडर - बालोद में सड़क दुर्घटना

बालोद में एक साइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक सवार ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Balod news
बालोद में सड़क दुर्घटना

By

Published : May 7, 2023, 1:02 PM IST

बालोद:जिले में नेशनल हाइवे देवरी थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के पास शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. व्यक्ति की उम्र 65 साल बताई जा रही है. घटना इतनी दर्दनाक थी कि व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया. व्यक्ति का सिर सीधे ट्रक के नीचे आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ड्राइवर ने किया सरेंडर:मृतक व्यक्ति का नाम गंगाराम है. जो अपने होटल से भरकापारा स्थित अपने घर साइकिल से जा रहा था. आसपास के लोगों ने बताया कि इसी दौरान दल्लीराजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दी और 65 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई. मृतक सामान्य गरीब परिवार से आता था. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Balod Accident: जब एंबुलेंस 11 शव लेकर गांव पहुंची तो चीत्कार उठा सोरम गांव, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ में बालोद जिला दुर्घटनाओं के मामले में टॉप लिस्ट में है. आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. हाल में धमतरी जिले का एक परिवार बालोद में दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गया. परिवार बोलेरो में सवार होकर शादी में शामिल होने चारामा जा रहा था इसी दौरान बालोद में कांकेर की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details