छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी, घटना की वजह अज्ञात

जिले के परसवानी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

suicide at Quarantine Center
क्ववॉरेंटाइन सेंटर में खुदकुशी

By

Published : May 19, 2020, 2:28 PM IST

बालोद: अर्जुंदा थाना क्षेत्र स्थित परसवानी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. क्वॉरेंटाइन किए गए 27 साल के युवक सूरज यदु ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक एक दिन पहले ही शाम को सूरत से अपने गांव परसवानी लौटा था. मामले में प्रशासन और पुलिस जांच कर रही है.

युवक ने की आत्महत्या

गांव पहुंचने पर युवक को शासकीय प्राथमिक शाला में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. दूसरे दिन दोपहर को स्वास्थ्य विभाग ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया था. इसके बाद युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. घटना से गांव सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.

घटना की वजह अज्ञात

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी गांव पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद प्रकरण में मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच के दायरे में ले लिया है. रात को ही युवक के शव को जिला मुख्यालय भेजा गया. अधिकारियों की मानें तो युवक डिप्रेशन में था. फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के कारम का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही घटना की वजह का पता चल पाएगा.

पढ़ें:बालोदः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट

काम करने सूरत गया था युवक

बता दें कि युवक काम करने गुजरात के सूरत गया हुआ था. एक दिन पहले ही अपने गांव पहुंचा था. गांव पहुंचने के बाद प्रशासन ने उसे एहतियात और सुरक्षा के मद्देनजर क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details