छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : 3 शातिर महिला चोर गिरफ्तार, बस से पार किए थे सवा लाख रुपए

बस में रिकवरी एजेंट के 1 लाख 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

Loot of millions of rupees from businessman in bus
लाखों रुपए की लूट

By

Published : Dec 23, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:46 PM IST

बालोद :रिकवरी एजेंट से 1 लाख 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रकम बरामद कर ली है.

3 शातिर महिला चोर गिरफ्तार

दरअसल, दीपक कुमार यादव भिलाई के एक व्यापारी के लिए रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है. वो रिकवरी की रकम लेकर बस में चढ़ा था. इस दौरान उसके 1 लाख 30 हजार रुपए की चोरी हो गई. पीड़ित ने इसकी खबर पुलिस को दी.

पढ़ें :कोरबा में चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में 1 लाख से ज्यादा की चोरी

बस में मौजूद 3 महिलाओं ने व्यापारी के रुपए चोरी की थी और दूसरी बस में चढ़ गई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी की और झलमला चौक के पास शक के आधार पर तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया.

पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल किया है, जिसके बाद तलाशी में पुलिस ने तीनों के पास से चोरी के 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं. उपपुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ गुंडरदेही थाने में धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. आरोपी महिलाएं महाराष्ट्र की हैं जो घूम-घूमकर व्यवसाय करती हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details