बालोद:घटना डौंडीलोहारा राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर हुई है. जहां संबलपुर खैरोडीह के बीच वाहन पलट गया. गाड़ी में बड़ी संख्या में महिला मजदूर सवार थे. सभी मजदूर ग्राम खेड़ी से मिंजाई करने जा रहे थे. घटना के बाद लोहारा थाना प्रभारी पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया. डौंडीलोहारा के थाना प्रभारी तुलसिंह पट्टाबी ने बताया कि "ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जिसकी पतासाजी की जा रही है. 22 महिलाएं सवार थी और 6 महिलाएं बेहतर इलाज के लिए रेफर की गई है.
देवरी और लोहारा अस्पताल में इलाज जारी:घटना इतनी भयानक थी कि दो दो अस्पताल में महिलाओं का इलाज जारी है. देवरी और लोहारा में महिलाएं भर्ती है. सभी का इलाज जारी है. डॉक्टर ने बताया कि "कई महिलाओं को गंभीर चोटें आई है. स्थिति देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. आपातकालीन वाहन के साथ-साथ पुलिस के वाहन में भी महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है." ग्रामीणों ने भी पूरी दुर्घटना की वस्तु स्थिति को संभालने में मदद की है. "