छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालौद: उचित मूल्य दूकान पर अनियमितता, तय रेट से ज्यादा में बेचा जा रहा सामान

गुंडरदेही विकास खंड में ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान संचालक पर कीमत बढ़ाकर सामन बेचने का आरोप लगाया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी से शिकायत की है.

By

Published : May 3, 2020, 1:17 AM IST

Irregularity at fair price shop in balaod
उचित मूल्य दूकान पर अनियमितता

बालौद: जिले के मनौद गांव मे राशन की दुकान मे भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम पंचायत खेरुद में ग्रामवासीयों ने सरपंच , दुकान संचालक, और सेल्समैन पर कार्रवाई की मांग की है. इनका आरोप हौ कि ये लोग मिलकर उचित मूल्य पर निर्धारित समान की कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं.

उचित मूल्य दूकान पर अनियमितता

गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम पंचायत खेरुद मे उचित मूल्य के दुकान पर ग्रामवासीयों ने कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है की राशन की दुकान मे मिलने वाले केरोसिन पर प्रति लिटर 2 रुपये ज्यादा लिया रहा है. जिसकी शिकायत 2 अप्रैल को खाद्य अधिकारी के पास लिखित मे की गयी थी.

वहीं ग्रामवासियों में आक्रोश है कि राजस्व विभाग के पास जानकारी होते हुए भी कार्रवाई नहीं की गई. बात दें कि 1 अप्रैल 2020 को बलोद थाना मे मामला दर्ज किया गया था जिसपर कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details