बालोद:बालोद जिले के मंगचूआ थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नशे में धुत होकर विद्युत विभाग के जेई से मारपीट किया. बालोद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज नशे के आगोश में पुलिस कर्मियों के मामले को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home minister Tamradhwaj Sahu ) ने दो टूक कहा है. उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आए हैं. मुझे इस संदर्भ में जानकारी नहीं है. अगर यह घटना सही है तो फिर चाहे वह पुलिसकर्मी क्यों ना हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Bhupesh Singhdev together: भूपेश सिंहदेव एक हेलीकॉप्टर में सवार, लंबे समय बाद दिखे साथ
जानिए क्या था मामला:दरअसल मांगचूआ थाने में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज सहायक उपनिरीक्षक दुलार राम भांडेकर ने बिजली विभाग के जेई को थाने में बंद कर देने की धमकी देते हुए मारपीट किया था. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. साथिया भद्र गाली गलौज भी उस वीडियो में सामने आए हैं. जिसके बाद गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में उस सहायक उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया.
नशा धुत्त पुलिसकर्मियों पर गृह मंत्री ताम्रध्वज की दो टूक
और भी मामले पेंडिंग:शराब के नशे में पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मारे जाने संबंधित कुछ शिकायतें पुलिस विभाग में और भी पेंडिंग है. जिसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा जांच की जा रही है. वैसे आनन-फानन में वीडियो वायरल होने के बाद सहायक उपनिरीक्षक को एसपी ने सस्पेंड कर दिया. इसे गृह मंत्री के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है. जिले के बालोद थाना और गुरुर थाना क्षेत्र में भी इस तरह मारपीट का मामला कथित तौर पर सामने आया था.
कॉलेजों में होगी भर्ती:गृह मंत्री के गृह ग्राम वासी में महाविद्यालय की शुरुआत हुई है. वहां पर प्रोफेसर की कमी है जिसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि प्रोफेसरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है क्योंकि नहा नया महाविद्यालय है इसलिए व्यवस्थाएं धीरे से सुचारू हो पाएंगी.