बालोद :गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद जिले के ग्राम इरागुड़ा में सतनामी समाज के आयोजित गुरु घासीदास महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैंने कई सारे भगवान और गुरु के बारे में अध्ययन किया है, लेकिन हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली छत्तीसगढ़ है. सतनामी समाज के साथ-साथ अन्य समाज भी बाबा गुरु घासीदास के दिखाए मार्ग पर चले और उनका अनुसरण करे, इसलिए जयंती को एक संकल्प के रूप में मनाना चाहिए.
बालोद: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सतनामी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल - Program in Balod
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद जिले के इरागुड़ा में सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान सभी से बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
पढ़ें-सर्चिंग के दौरान 2 नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम भी बरामद
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम सबको हर साल इस बात को सोचना चाहिए कि बीते वर्ष हमारा समाज कहां था और इस वर्ष हमारा समाज कहां है. उन्होंने कहा कि हमें निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. समाज में एकता, अखंडता और आध्यात्म सहित युवाओं के लिए रोजगार आदि कई ऐसे विषय हैं, जिस पर सबको मिलकर कार्य करना चाहिए, तभी यह जयंती सफल मानी जाएगी.