छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सतनामी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल - Program in Balod

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद जिले के इरागुड़ा में सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान सभी से बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही है.

Home Minister Tamradhwaj Sahu attends Satnami Samaj program in balod
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Dec 26, 2020, 1:44 PM IST

बालोद :गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद जिले के ग्राम इरागुड़ा में सतनामी समाज के आयोजित गुरु घासीदास महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैंने कई सारे भगवान और गुरु के बारे में अध्ययन किया है, लेकिन हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली छत्तीसगढ़ है. सतनामी समाज के साथ-साथ अन्य समाज भी बाबा गुरु घासीदास के दिखाए मार्ग पर चले और उनका अनुसरण करे, इसलिए जयंती को एक संकल्प के रूप में मनाना चाहिए.

सतनामी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज साहू

पढ़ें-सर्चिंग के दौरान 2 नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम भी बरामद


मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम सबको हर साल इस बात को सोचना चाहिए कि बीते वर्ष हमारा समाज कहां था और इस वर्ष हमारा समाज कहां है. उन्होंने कहा कि हमें निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. समाज में एकता, अखंडता और आध्यात्म सहित युवाओं के लिए रोजगार आदि कई ऐसे विषय हैं, जिस पर सबको मिलकर कार्य करना चाहिए, तभी यह जयंती सफल मानी जाएगी.

ताम्रध्वज साहू ने लोगों की किया संबोधित
गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलेमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास ने 'मनके मनके एक समान' सहित कई महत्वपूर्ण संदेश दिए हैं. जो जीवन को अध्यात्म और सात्विकता की ओर ले जाते हैं. हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाकर आगे चलना चाहिए, तभी हमारा जीवन सफल हो पाएगा. उन्होंने घासीदास की जयंती पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं. मंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है. उनका सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है. वे एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे.
ताम्रध्वज साहू
कार्यक्रम में विधायक समेत कई लोग रहे मौजूदइस कार्यक्रम में गुण्डरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत गुण्डरदेही की अध्यक्ष सुचित्रा साहू भी शामिल रहीं. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, तहसीलदार एके पुसाम, विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details