छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का चुनावी डांस!

गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं. वे हाथ में खप्पर लेकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

balod kunwar singh nishad
डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का डांस

By

Published : Oct 25, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 2:41 PM IST

बालोद: पूरे प्रदेश की नजर मरवाही विधानसभा की सीट के लिए होने वाले उपचुनाव पर टीकी हुई है. मरवाही उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर हैं, जो मरवाही के मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. इस बीच बालोद जिले के गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पहली बार देखने से तो यह प्रतीत होता है कि कोई बैगा है, जो डांस कर रहा है. लेकिन अच्छे से देखने पर पता चलता है कि वह कोई बैगा नहीं बल्कि विधायक कुंवर सिंह निषाद हैं. वे हाथ में खप्पर लेकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने अलग ही अंदाज में नजर आने वाले विधायक कुंवर सिंह की उनके क्षेत्र में लोग तारीफ कर रहे हैं.

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का डांस

विधायक कुंवर सिंह निषाद मरवाही विधानसभा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ी बाजों की धुन में नृत्य करते नजर आ रहे हैं. बैगा का रूप लिए वह हाथों में खप्पर लेकर डांस कर रहे हैं. उनका यह अपना ही अंदाज है. कुंवर सिंह निषाद इन दिनों मरवाही विधानसभा उपचुनाव में एक स्टार प्रचारक की तरह मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.

गुंडरदेही के लोगों में खुशी

अपने विधायक को यहां की जनता केवल जनहित के कार्यों में देखा करती हैं, क्योंकि दूसरे विधानसभा के चुनाव के दौरान इस तरह का वीडियो बालोद जिले तक पहुंचेगा तो जाहिर सी बात है कि यहां के मतदाता भी इससे प्रेरित हो रहे हैं और अपने विधायक को इस तरह देख काफी गदगद भी महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव में काम कर रहा जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर: टीएस सिंहदेव

जिले के गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद प्रदेश की संस्कृति से जुड़े हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वे एक मंझे हुए कलाकार भी हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अपनी कलाकारी का प्रदर्शन जरूर कहते हैं. ये कह सकते हैं कि जितना निपुण वे अपनी कलाकारी में हैं उतने ही निपुण वे राजनीति में भी हैं, जिसका फायदा मरवाही उपचुनाव में जरूर देखने को मिल सकता है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details