बालोद: पूरे राज्य में बालोद पहला जिला है, जहां स्कूलों में अंडा वितरण किया जा रहा है. लगातार 4 महीने से गायत्री परिवार ग्रामीणों के साथ मिलकर ब्लॉक स्तर पर आंदोलन कर रहा है. शनिवार को भी जिले में मौजूद गायत्री परिवार के सदस्यों ने सर्व समाज के समर्थन के साथ विशाल रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे तक अफसरों का इंतजार किया और इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सोमवार से ही अंडा वितरण बंद करने की बात कही.
पढ़ें:असम को आरएसएस और नागपुर नहीं चलाएगा : राहुल गांधी
मामले में गायत्री परिवार के समन्वयक राजेंद्र सिन्हा ने बताया कि 'सरकार आहार पर प्रहार करना चाह रही है. वे चार महीने से विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से वे विरोध का रास्ता अपना रहे हैं.