बालोदःप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले के सभी ब्लॉक से 'गांधी विचार पद यात्रा' निकाली गई. जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में यह यात्रा बड़े ही सद्भाव के साथ निकाली गई.
इस यात्रा में प्रत्येक गांव में सभा करके गांधीजी के संदेश को फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गांधी टोपी में नजर आए.
भजन से विचार को जोड़ने का प्रयास
पदयात्रा के दौरान विधायक ने मंच पर भजन गाकर लोगों को गांधीजी के विचारों से जोड़ने का प्रयास महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि हम अगर गांधी जी के मार्गों पर चलते हैं तो ये उनके प्रति हमारी सच्ची सद्बावना होगी. साथ ही कहा कि देश को अहिंसा के मार्ग पर लाकर उन्होंने स्वतंत्रता दिलाई है. इसलिए उनके सपनों के भारत हमें निर्माण करना चाहिए.
स्वदेशी के तर्ज पर नरवा,गरवा,घुरवा,बारी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा कि 'गांधीजी के विचार श्रेष्ठ हैं. प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उनके विचारों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं. साफ-सफाई को लेकर विशेष योजनाएं चलाई जा रही है. साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया था. इसी तर्ज पर नरवा गरवा घुरवा और बारी जैसी परियोजना भी चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री का विचार है कि छत्तीसगढ़ की जनता गांधी जी के विचारों से प्रेरित हो कर एक बेहतर समाज का निर्माण करें.
राशन कार्ड का वितरण कर सभा का समापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई थी, और ब्लॉक में सभी जगहों पर सभा का आयोजन किया गया. ग्राम निपानी में विधायक ने हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड का वितरण कर सभा का समापन किया गया.