छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Condom Box: बालोद में कंडोम बॉक्स की शुरुआत, सरकारी अस्पताल में मुफ्त मिलेगा कंडोम - condom box

मेडिकल स्टोर से निरोध खरीदने में अमूमन लोगों को संकोच या हिचकिचाहट होती है. ऐसे लोगों के लिए राहत की बात है. परिवार नियोजन के लिए अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोध पेटिका (कंडोम बाक्स) की व्यवस्था की गई है, जहां से कभी भी कोई भी फ्री कंडोम ले सकेगा. Condom box in Balod District Hospital

District Hospital Balod
जिला अस्पताल बालोद

By

Published : Feb 6, 2023, 5:08 PM IST

बालोद में अब मुफ्त मिलेगा कंडोम

बालोद:परिवार नियोजन के साथ ही महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचाने और उनके बेहतर हेल्थ के लिए अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोध पेटिका की व्यवस्था की जाएगी. इसकी शुरुआत जिला अस्पताल से कर दी गई है. बाजार से निरोध खरीदने में संकोच करने वालों को यहां से मुफ्त में कंडोम मिलेगा. इस व्यवस्था से जहां एक ओर लोगों को शर्म या संकोच का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं उनकी जेब भी ढीली नहीं होगी.

जिला अस्पताल बालोद में लगा कंडोम बाॅक्स


सभी सीएचसी और पीएचसी में लगाए जाएंगे कंडोम बॉक्स: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उईके ने बताया कि "परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 5, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) 2 और उपकेंद्रों पर एक-एक कंडोम बॉक्स लगाया जाएगा. जिला अस्पताल से इसकी शुरुआत हुई है. सभी जगहों पर रोजाना मॉनिटरिंग भी की जा रही है."

elephant death in raigarh : हाथियों का कब्रगाह बना रायगढ़ का जंगल, चार महीने में 6 हाथियों की मौत, वन विभाग के दावों पर उठे सवाल


जिला अस्पताल में 10 जगह लगेंगे कंडोम बाॅक्स:सीएमएचओ ने बताया कि "जिला अस्पताल में 10 जगह चिन्हित किया गया है, जहां पर कंडोम बॉक्स लगाया जाएगा. इसकी प्रारंभिक शुरुआत हो चुकी है. प्रथम चरण में 2 जगहों पर कंडोम बॉक्स की स्थापना की गई है, जिसमें ओपीडी और एक अन्य जगह शामिल है. ओपीडी पर दवाई खरीदते समय लोग यहां के कंडोम बॉक्स से कंडोम निकाल सकते हैं."

kanker murder पिता बना हैवान, बेटी की बेरहमी से हत्या, पत्नी को भी नहीं बख्शा


सास बहू सम्मेलन की भी शुरुआत:परिवार नियोजन के लिहाज से जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सास बहू सम्मेलन की भी शुरुआत की गई. इसमें महिलाओं को 1 बाॅक्स भी दिया जाता है, जिसमें गर्भनिरोधक गोलियां, बिंदी सहित अन्य शृंगार की सामग्रियां रहती हैं. यह एक प्रोत्साहन है. सांस और बहुओं को परिवार नियोजन की जरूरत समझाते हुए इसकी शुरुआत भी की जा रही है, जिसे नई पहल नाम दिया गया है.



बिना रोक टोक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा कंडोम:जिला चिकित्सालय के कंडोम पेटी में रखे गए यह कंडोम बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे. यह उन लोगों के लिए है जो मेडिकल स्टोर में इसे खरीदने से कतराते हैं. यहां पर चुपके से कोई भी निकाल कर ले जा सकता है और इस मॉनिटरिंग भी नहीं की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी रहेगी कि पेटी खाली न रहने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details