छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: मवेशियों को कंटेनर में भरकर नागपुर ले जाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - बालोद में पशुओं की तस्करी

बालोद से 22 मवेशियों को कंटेनर में भरकर नागपुर ले जाने वाले 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

four accused arrested for cattle smuggling in balod
4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 2:25 PM IST

बालोद:सोमवार की रात मवेशी तस्कर कंटेनर में भरकर 22 मवेशियों को नागपुर ले जा रहे थे, जिसपर जिला पुलिस ने कंटेनर को रोककर आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देखकर आरोपी बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश में थे. जिसके बाद पुलिस ने तस्करों का लगातार पीछा किया गया. तस्कर गुजरा के पास गाड़ी को सड़क से नीचे उतार कर खेतों में कूदकर जंगल की तरफ भाग निकले. पुलिस ने इसकी सूचना दल्ली राजहरा थाने में दी, जिनकी मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कंटेनर से नागपुर ले जा रहे थे मवेशी

अवैध तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोते ने बताया कि मवेशियों को नागपुर ले जाया जा रहा था. जहां पर मुखबिर की सूचना से घेराबंदी की गई. तस्कर बैरिकेडिंग तोड़कर कंटेनर सहित भागने के फिराक में थे, लेकिन बालोद थाने की पुलिस टीम और दल्ली राजहरा पुलिस टीम ने रातभर सर्चिंग अभियान चलाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मवेशियों की तस्करी को लेकर पुलिस विभाग लगातार अभियान चला रही है.

पढ़ें-दम तोड़ रही राज्य सरकार की योजना, गौठानों में मवेशियों को नहीं मिल रहा इलाज

पुलिस ने मोहम्मद साजिद खान, इसाद उल्ला खान, शेख नसीर और एजाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस अभी वाहन के मालिक और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

बता दें कि मवेशियों की तस्करी को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रोका-छेका योजना की शुरूआत की थी, लेकिन यह योजना भी विफल होती नजर आ रही है. सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि इस योजना का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details