छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire In Balod Station : खेत में लगाई आग का तांडव, रेलवे का बड़ा नुकसान - रिले पैनल

बालोद रेलवे स्टेशन के पास खुले मैदान में रखा रेलवे का सामान जल गया.बताया जा रहा है किसानों ने खेत साफ करने के लिए आग लगाई थी. ये आग रेलवे के सामान तक जा पहुंची.

Fire In Balod Station
आग से रेलवे को डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान

By

Published : Jun 14, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 4:26 PM IST

बालोद :बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के स्टोर रूम के खुले मैदान में रखे सामान जलकर खाक हो गए. दरअसल खेतों की सफाई के दौरान कचरा जलाने आग लगाई गई थी. शाम होते होते ये आग खेतों से रेलवे यार्ड तक पहुंची.जिससे आग तेज हो गई. आग की लपटों में रेलवे के कई सामान जलकर खाक हो गए. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लेकिन आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने काफी देर हो गई.

रेलवे का कीमती रिले पैनल आग की चपेट में आया

रिले पैनल जला: जूनियर इंजीनियर रेलवे देवेंद्र वीके ने बताया कि '' अचानक आग जाने के कारण लगभग डेढ़ करोड़ का सामान जल गया है. जिनमें प्रमुख रूप से 5 रिले पैनल हैं, जो पूरी तरह जल चुके हैं.''बालोद सिटी कोतवाली प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि ''आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर भीड़ नियंत्रण के लिए हमारी टीम गई हुई थी, लेकिन मामला रेलवे के अंदर का है इसलिए जांच भी रेलवे ही करेगा.''

किसानों ने लगाई थी आग
संविदा कर्मियों के नियमितिकरण का रथ पहुंचा बालोद, उम्मीद की जगी किरण
एस्मा लागू होने के बाद पटवारियों का आंदोलन हुआ तेज
सीएम भूपेश ने हल्बी हल्बा समाज के योगदान को सराहा

डेढ़ करोड़ का सामान जला : रेलवे विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को आग लगी थी.जिसे बुझाते बुझाते रात हो गई. सुबह जब नुकसान का अंदेशा लगाया गया तो लगभग डेढ़ करोड़ के सामान जलने की बात सामने आई है. फिलहाल बाहर से टीम आकर इसका जांच करेगी. रेलवे और पुलिस में भी इसकी सूचना दे दी गई है. आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.बताया जाता है कि खेतों की सफाई के लिए किसानों ने ये आग लगाई थी. लेकिन आग की लपटों ने अपनी चपेट रेलवे विभाग के सामान को ले लिया.जिससे रेलवे के पैनल जलकर गए.

Last Updated : Jun 14, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details