बालोद: जिला मुख्यालय से लगे सिवनी में किराए पर रहने वाले नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने मकान मालकिन की बेटी को पापा नहीं बोलने पर उसे सिगरेट से जला दिया. जिस मकान में यह पुलिसकर्मी अविनाश राय किराए में रहता था उसी मकान की मालकिन ने आरोपी अविनाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है. शिकायत के बाद से आरोपी फरार है. जिसके बाद से बालोद थाने की टीम आरोपी को ढूंढ रही है.
बच्ची की मां को भी पीटा
जानकारी के मुताबिक ये वारदात बीती रात की बताई जा रही है. पुलिसकर्मी का स्थानांतरण बालोद रक्षित केंद्र से दुर्ग रक्षित केंद्र हुआ है. लेकिन पुलिसकर्मी ने मकान मालकिन को कुछ पैसे उधार दिए थे. जिसकी वसूली के लिए वह घर आया हुआ था और वहीं रुक गया था. शराब के नशे में उसने मकान मालकिन की डेढ़ साल की बेटी को उसे पापा कहने को कहा. जब बच्ची ने मना किया तो पुलिसकर्मी ने बच्ची के शरीर को सिगरेट से दाग दिया. इसे देख जब बच्ची की मां बीच बचाव करने के लिए आई तो अविनाश ने उनके साथ भी मारपीट की.
बालोद: निजी होटलों में दिख रहा दूधली स्कूल का फर्नीचर, शिक्षा विभाग में हड़कंप