बालोद:दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नव निर्वाचित वार्ड पार्षद की जीत का जश्न मनाने गई नाबालिग को शराब के नशे में धुत टैक्सी ड्राइवर ने हवस का शिकार बनाया, पीड़िता ने घर पहुंचकर जब अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी की जानकारी परिजन को दी. इसके बाद परिवारवालों ने पीड़िता के साथ थाना पहुंचकर आरोपी टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
बालोद: जीत के जश्न में शामिल होने गई नाबालिग से दुष्कर्म - दल्लीराजहरा थाना
दल्लीराजहरा इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर ने नाबालिग के साथ रेप किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा नाबालिग एक जश्न में शामिल होने पहुंची थी, जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
नाबालिग के साथ रेप करने वाला गिरफ्तार
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले में सीएसपी अलीम खान ने बताया कि 'एक नव निर्वाचित पार्षद प्रत्याशी के जीत का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी आशीष सिंह शराब के नशे में था'. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.