छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: हर रोज घर लौट रहे हैं मजदूर, प्रशासन ने की तैयारियां - Migrant laborers in balod

बालोद जिला प्रशासन ने 5 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को नामजद किया था लेकिन संख्या से ज्यादा मजदूर वापस लौटे हैं. सभी को क्वॉरेंंटाइन किया जा रहा है.

List of migrant laborers in Balod
बालोद में प्रवासी मजदूरों की सूची

By

Published : May 20, 2020, 11:38 PM IST

Updated : May 21, 2020, 4:54 PM IST

बालोदः जिला प्रशासन की ओर से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए 5 हजार 237 नामजद मजदूरों की सूची बनाई गई थी. जिसमें से लगभग 5 हजार लोग लौट आए हैं. इसी सूची के अलावा और भी मदजूरों की वापसी हुई है. जिला प्रशासन ने अब कहा है कि लगभग 3 हजार मजदूर बाहर से और आ सकते हैं.

बालोद में प्रवासी मजदूरों की सूची

जिले में हर रोज मजदूर पहुंच रहे हैं. श्रमिक दुर्ग तक ट्रेन से और उसके बाद बसों, पैदल, साइकिल और अन्य साधनों के जरिए अपने गांव तक पहुंच रहे हैं. जिले में वर्तमान में 13 संक्रमित मरीज मिले हैं, साथ ही 6 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं बाहर से आने वाले सभी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच कर गांव और शहरी क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने आने वाले मजदूरों की निगरानी के लिए विशेष टीम भी गठित की है. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क सहित सभी तरह की निगरानी के लिए भी कलेक्टर रानू साहू द्वारा टीम का गठन किया है.

पढ़ेंः-बालोद में मिले 2 मजदूर कोरोना पॉजिटिव, जिले में टोटल एक्टिव केस 13

बता दें जिले में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. दोनों मजदूर बाहर से जिले लौटे हैं. दोनों मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी AIIMS प्रबंधन ने ट्वीट के जरिए दी है. दो नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है और वर्तमान में 56 एक्टिव केस हैं. 59 मरीज को ठीक किया जा चुका है.

Last Updated : May 21, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details