बालोद: जिला मुख्यालय से जुड़ी सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि जिला मुख्यालय से संपर्क साधने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के करहीभदर, जामगांव, जगतरा, पाकुरभाट, चिरैगोड़ी और भी ऐसे गांव हैं, जो इस मार्ग के चलते विकास से कोसों दूर हैं.
जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लोगों को कोसों दूर से घूमकर आना-जाना पड़ता है. इस मार्ग को पक्का करने की मांग ग्रामीण सालों से कर रहे हैं, लेकिन सड़क बनाने की ओर प्रशासन का ध्यान ही नहीं है. ग्राम झलमला से लगभग दर्जन भर गांव को जोड़ने के उद्देश्य से यह कच्ची सड़क बनाई गई थी, जिसको पक्का करने की मांग काफी समय से हो रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.