छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

water crisis in balod : बालोद के किसानों ने चिचबोड़ गांव में निजी बोर बंद कराने की मांग की - ग्रामीणों ने की कलेक्टर से मांग

बालोद जिले के गुंडरदेही में जल संकट देखने को मिल रहा है. गुंडरदेही के चिचबोड़ गांव के निवासी घटते जल स्तर को लेकर परेशान हैं. ग्रामीणों ने जल स्तर में आई कमी का कारण निजी बोर को माना है. जिन्हें बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है.

water crisis in balod
खेती में घरों की बिजली का इस्तेमाल

By

Published : Mar 21, 2023, 3:44 PM IST

जल संकट से किसान परेशान

बालोद :जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत चिचबोड़ गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि '' कुछ लोग पेयजल कनेक्शन के नाम पर खेतों में पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने गांव के विद्युत कनेक्शन से बिजली लिया है.जिसके कारण गांव में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है.'' ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि गांव में ऐसे बोर बंद होने चाहिए जो निजी होने के साथ-साथ कृषि कामों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने की कलेक्टर से मांग : ग्रामीण टीकम सिंह सेन ने बताया कि '' गांव में वाटर लेवल काफी डाउन हो चुका है. अभी तो गर्मी की शुरुआत है.अभी से ही पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं. इसलिए हम प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं लेकर आए हैं. गांव में हर बार मना किया जाता है कि गर्मी के दिनों में धान की फसलें ना लें. बावजूद इसके कुछ लोग निजी बोर का इस्तेमाल खेती किसानी के कामों में करने लगते हैं. जिससे गांव में पानी के दूसरे स्त्रोत सूखने लगते हैं.''

ये भी पढ़ें- चावल चोरी के मामले में ईटीवी भारत की खबर के बाद हुई कार्रवाई

खेती में घरों की बिजली का इस्तेमाल :ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग गांव में घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली से बोर चलाकर पानी का इस्तेमाल खेती किसानी में कर रहे हैं. जिसके कारण गांव में बिजली की समस्या भी पैदा हो रही है. पेयजल संकट से उबरने के लिए ग्रामीण ऐसे कनेक्शन को काटने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ''यदि समय पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो उन्हें काफी दिक्कतें होंगी. क्योंकि जितने भी पेयजल के संसाधन हैं वो सूखने लगे हैं.अब लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों में पानी के लिए जाना पड़ रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details