बालोद :जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत चिचबोड़ गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि '' कुछ लोग पेयजल कनेक्शन के नाम पर खेतों में पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने गांव के विद्युत कनेक्शन से बिजली लिया है.जिसके कारण गांव में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है.'' ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि गांव में ऐसे बोर बंद होने चाहिए जो निजी होने के साथ-साथ कृषि कामों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने की कलेक्टर से मांग : ग्रामीण टीकम सिंह सेन ने बताया कि '' गांव में वाटर लेवल काफी डाउन हो चुका है. अभी तो गर्मी की शुरुआत है.अभी से ही पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं. इसलिए हम प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं लेकर आए हैं. गांव में हर बार मना किया जाता है कि गर्मी के दिनों में धान की फसलें ना लें. बावजूद इसके कुछ लोग निजी बोर का इस्तेमाल खेती किसानी के कामों में करने लगते हैं. जिससे गांव में पानी के दूसरे स्त्रोत सूखने लगते हैं.''