बालोद: शहर से लगे तांदुला नदी में आज दोपहर एक युवक की लाश (Dead body of youth found in Tandula rive) मिली है. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी बालोद थाने में दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा नदी के बीच से लाश को निकाला गया. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान लोकेश साहू के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है.
दो दिन से लापता था युवक:पुलिस द्वाराआसपास के लोगों से इस विषय में पूछताछ की गई. जिसमें गांव के ही लोगों ने बताया कि युवक 2 दिन से लापता था. परिवार वाले इसकी खोजबीन कर रहे थे. अचानक आज नदी के बीचो बीच इसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पानी उतरने से दिखा शव:तांदुला नदी (Tandula river of Balod) कुछ दिनों से उफान पर थी. लेकिन बीते 2 दिनों से कड़ाके की धूप और बारिश नहीं होने की वजह से तेजी से तांदुला नदी का जलस्तर गिरा है. जिसके बाद इस लाश को नदी के बीचों बीच देखा गया.
यह भी पढ़ें :Balod Crime news एक साथ जीने में लगी पाबंदी, तो साथ दे दी जान