छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में पीएचडी कर रहे युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश, बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - sister of deceased reach SP Office Balod

बालोद के संजारी चौकी क्षेत्र के ग्राम अछोली में एक युवक की लाश गांव से दूर पर पेड़ पर लटकी हुई मिली है. मृतक की बहन ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. यह हत्या है या आत्महत्या, इस पर अभी संशय बना हुआ है. sister of deceased reach SP Office Balod with complaint

Police beat up youth in Balod
पीएचडी कर रहे युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश

By

Published : Oct 11, 2022, 4:32 PM IST

बालोद:बालोद जिले के संजारी चौकी क्षेत्र के ग्राम अछोली के एक युवक की लाश गांव से 700 मीटर की दूरी पर पेड़ पर लटकी हुई मिली है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय युवक युवराज सोनकर के रूप में हुई है. जिस रात उसने आत्महत्या की उसी दिन उसको पुलिसवालों ने उसके दोस्तों के सामने पीटा था और पैसे की भी मांग की थी. लाश को फांसी से उतारने से पहले ही उसकी बहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद पहुंची हुई है और अपने भाई के लिए न्याय मांग कर रही है. गांव पूरी तरह छावनी में तब्दील हो चुका है. यह हत्या है या आत्महत्या, इस पर अभी संशय बना हुआ है. पुलिस द्वारा प्रताड़ना की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल शिकायत के बाद जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. Police beat up youth in Balod

मृतक की बहन शिकायत लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद
गले की चैन भी ले उड़े पुलिसकर्मी:मृतक की बहन ने अपने भाई के मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि "उसके भाई ने गले में को चांदी के चैन पहने हुए थे, पुलिस द्वारा उन्हें भी निकाल लिया गया है." जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "उस युवक ने चेन को अपने हाथ में लपेटकर मारा था, इसलिए उसका चेन जप्त किया गया है.

क्या है पूरा मामला:मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि "सोमवार को ग्राम आसरा और ग्राम संजारी के बीच में दो पक्षों में विवाद हो रहा था. जहां यह युवक बीच बचाव करने गया था. आसरा के ग्रामीणों ने युवक सहित उसके दोस्तों के खिलाफ संचारी चौकी में शिकायत दर्ज कराई. जहां पर पुलिस द्वारा उस युवक को थाने में बुलाया गया और गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की गई. युवक ने पुलिस से कारण पूछा. जिससे पुलिसकर्मी गुस्से में उसे उसके दोस्तों के सामने ही पीटा. जिससे व्यथित युवक ने मौत को गले लगा लिया.

यह भी पढ़ें:Gondwana Travels bus overturns: नामकरण संस्कार से लौटते समय डिवाइडर में चढ़ी बस पलटी


पीएचडी करता था युवराज:मृतक के परिजनों बताया कि युवक युवराज सोनकर उम्र 24 वर्ष दुर्ग में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था. वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था. बहन ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक युवक उसकी बहन दिलेश्वरी सोनकर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है.

जानिए पुलिस ने क्या कहा: लड़की की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार यादव ने मामले में ज्यादा कुछ कहने से मना किया है. उन्होने जानकारी दी कि "युवक के खिलाफ धारा 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ था. शायद इससे वह घबरा गया था, उसने अपने परिजनों से भी बात नहीं की थी." उन्होंने कहा कि "पंचनामा की सारी प्रक्रिया होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."

पीडब्ल्यूडी में बहन है इंजीनियर:अपने भाई के हत्यारों को सजा देने की मांग लेकर जो बहन कलेक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद पहुंची हुई है. वह पेशे से पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर है और उसकी पोस्टिंग दुर्ग जिले में है. उसने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details