बालोद:गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम चूल्हा पथरा के जंगल में संदिग्ध अवस्था में युवक-युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सोमवार की सुबह करीब 9 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली. गुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शवों को नीचे उतारा. प्रथम दृष्टया में यह प्रेमी जोड़ा लग रहा है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.