छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर पहुंची बस्तर में शांति के लिए निकाली जा रही साइकिल यात्रा - बस्तर न्यूज़

कांकेर : नक्सलियों के आतंक से जूझ रहे बस्तर में शांति स्थापित करने का संदेश लेकर सैकड़ों आदिवासी युवक-युवतियां बस्तर से रायपुर तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं ये साइकिल यात्रा बीती शाम कांकेर पहुंची और सुबह होते ही रायपुर के लिए रवाना हो गई.

साइकिल यात्रा

By

Published : Feb 26, 2019, 2:47 PM IST

नक्सलियों की दहशत में बस्तर से कई आदिवासी परिवार सलवा जुडूम के शुरुआत के दौरान बस्तर छोड़ कर तेलंगाना में बस गए थे, ये ग्रामीण अब वापस तो आना चाहते हैं लेकिन नक्सलियों की दहशत इनके मन मे अभी भी है. बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के साथ ही यहां का माहौल शांत हो सकता है, जिसको लेकर युवाओ ने एक शांति संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा निकाली है.

वीडियो


इस यात्रा को नक्सलियों की धमकी भी मिली थी, लेकिन ये यात्रा अब अपनी मंजिल के बहुत करीब पहुंच चुकी है. इस यात्रा में तेलंगाना में जाकर बस चुके बस्तर के कई आदिवासी परिवार के युवा भी शामिल हुए हैं.


यात्रा में शामिल वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी शुभ्रांशु चौधरी बताते हैं कि 2001 में कई आदिवासी परिवार सलवा जुडूम के कारण नक्सलियों की दहशत से गांव छोड़कर भाग गए थे अब वो वापस तो आना चाहते है, लेकिन ये बात भी वो खुलकर नहीं बोल पाते क्योंकि उनके मन में आज भी नक्सलियों की दहशत बरकरार है. इसीलिए वो इस शांति रैली के जरिए बस्तर में शांति का संदेश लेकर निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details