बालोद: जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाला सहायक ग्रेड 3 का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कोविड - 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मरीज की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कुछ दिनों तक बंद हो सकता है ऑफिस
जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया युवक शुक्रवार को ही कलेक्ट्रेट कार्यालय गया था, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ने की बात कही जा रही है. वहीं जिले में अब तक बाहर के व्यक्ति ही संक्रमित मिल रहे थे. यह पहली बार है जब बालोद के सरकारी दफ्तर में कोई संक्रमित मरीज मिला है, जिसके कारण ऑफिस को कुछ दिन तक बंद रखा जा सकता है. वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी को मिलाकर पाली में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है.
बालोद में कोरोना के कुल मामले
बालोद में अब तक 89 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 78 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.