छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट कार्यालय का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे कार्यालय को किया जा रहा सैनिटाइज - Collectorate office worker found Corona positive

बालोद में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Collectorate office worker found Corona positive in  balod
कलेक्ट्रेट कार्यालय का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 31, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 6:45 PM IST

बालोद: जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाला सहायक ग्रेड 3 का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय को किया जा रहा सैनिटाइज

कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कोविड - 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मरीज की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

कुछ दिनों तक बंद हो सकता है ऑफिस

जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया युवक शुक्रवार को ही कलेक्ट्रेट कार्यालय गया था, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ने की बात कही जा रही है. वहीं जिले में अब तक बाहर के व्यक्ति ही संक्रमित मिल रहे थे. यह पहली बार है जब बालोद के सरकारी दफ्तर में कोई संक्रमित मरीज मिला है, जिसके कारण ऑफिस को कुछ दिन तक बंद रखा जा सकता है. वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी को मिलाकर पाली में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है.

बालोद में कोरोना के कुल मामले

बालोद में अब तक 89 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 78 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 8655 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5920 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,880 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में कोरोना की दस्तक, 10 कर्मचारी पॉजिटिव

वहीं अब कोरोना ने मंत्रियों के बंगलों में भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में काम करने वाले 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद इसकी जानकारी दी है.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का परिवार भी कोरोना की गिरफ्त में

बता दें कि राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बन हुआ है. रायपुर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ चुका है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details