बालोद:बालोद में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू (Children vaccination begins in balod) हो गया है. बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. 15-18 साल की उम्र के बच्चे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी है. वहीं, बालोद जिले के विद्यालयों में भी वृहद अभियान चलाया जा रहा है. बच्चों को पूरी सुविधा दी जा रही है और इससे सौ फिसदी वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा. बच्चों को स्कूल में कोरोना का टीका लगााया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:बचपन का प्यार फेम सहदेव की सेहत सुधरी, जल्द बादशाह के साथ शुरू करेंगे काम
पूरे प्रदेश में तीन जनवरी से लगातार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग वालों को टीका लगाया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. पूरे जिले में सबसे ज्यादा उत्साह बालोद विकासखंड में देखने को मिल रहा है. यहां पर वैक्सीनेशन का दर 80 फीसदी तक पहुंच चुका है.