छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

98.67 अंक के साथ भारती ने बढ़ाया बालोद का मान, टॉप-10 में जिले के तीन स्टूडेंट - सीजीबीएसई 10 12 परिणाम

टेकापार गांव की रहने वाली भारती ने 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. भारती की सफलता से पूरा गांव प्रसन्न है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी नानी और शिक्षकों को दिया है.

bharti yadav
भारती यादव

By

Published : Jun 23, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 7:13 PM IST

बालोद: लाटाबोड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा भारती यादव ने बालोद जिले का नाम रोशन करते हुए टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. भारती ने 98.67% के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. भारती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राचार्य, शिक्षक और अपनी नानी को दिया है.

3rd टॉपर भारती ने बढ़ाया बालोद का मान

भारती ग्राम टेकापार में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करती है. उनका गृहग्राम दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी में है. भारती की सफलता से पूरा गांव प्रसन्न है. जब परीक्षा के परिणाम आया उस वक्त भारती अपने गृह ग्राम चंदखुरी में थी. रिजल्ट की सूचना मिलते ही वो अपने भाई और मां के साथ अपने स्कूल लाटाबोड़ गई जहां पर शिक्षकों ने उसका फूल माला से स्वागत किया.

बधाई देते शिक्षक

इंजीनियर बनना चाहती है भारती

भारती यादव बताती है कि उसका मन शुरू से ही पढ़ाई में लगता था. वह दिन में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती है और परीक्षा के दिनों में यह समय बढ़ कर 9 घंटे तक हो जाता है. भारती ने बताया कि वो भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है. भारती बताती है कि उनके स्कूल में शिक्षा के साथ ही खेलकूद, स्काउट गाइड और गार्डनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी भी छात्रों को दी जाती है ताकी बच्चे फ्रेश मूड के साथ पढ़ाई कर सकें.

बधाई देते प्राचार्य

ढ़े: मुंगेली जिले से हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर, प्रज्ञा और टिकेश ने बढ़ाया मान

टॉप 10 में बालोद के 3 स्टूडेंट्स

भारती ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में मन लगाने की भी बात कही है. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि भारती का मन शुरू से ही पढ़ाई में लगा रहता है और स्कूल की गतिविधियों को देखकर उन्हें अंदाजा हो गया था कि इस बार कोई ना कोई प्रदेश में टॉप टेन में अपनी जगह बनाएगा. उन्होंने कहा कि भारती पूरे स्कूल के लिए प्रेरणा है हम सबको भारती पर गर्व है. बता दें कि इस बालोद के 3 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इसमें तीसरे स्थान पर भारती यादव, पांचवें स्थान पर ममता सिंह और 10वें स्थान पर रितेश कुमार सिन्हा है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details