बालोद:बालोद के अर्जुंदा नगर पंचायत क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है (Arjunda Nagar Panchayat Area). जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. नगर पंचायत अर्जुंदा के तीन प्लेसमेंट कर्मचारी मवेशी के शव को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे थे. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मामले पर संज्ञान लिया है. नगर पंचायत अधिकारी को तीन प्लेसमेंट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उसके बाद तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. तीनों प्लेसमेंट कर्मचारी बताए जा रहे हैं. (case of dragging dead body of cattle with tractor)
यह भी पढ़ें:सीजी व्यापम की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित होने से कैंडिडेट नाराज