छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आचार संहिता के उल्लंघन पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने की कार्रवाई की मांग - आचार संहिता का उलंघन

जिले में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की मांग की है. प्रत्याशियों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

candidates demanded action against violation of the code of conduct
कार्रवाई की मांग

By

Published : Dec 15, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:29 PM IST

बालोद : जिले के लोहारा नगर पंचायत अंतर्गत निर्दलीय प्रत्याशियों ने रविवार को निकाय चुनाव में भेदभाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा. प्रत्याशियों ने आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की है.

कार्रवाई की मांग

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लगभग 2 दर्जन प्रत्याशियों ने निष्पक्ष चुनाव पर संदेह जताया है. उन्होंने मतदान के बाद परिणाम घोषित होने तक स्ट्रांग रूम की CCTV से निगरानी करने की मांग की है. इसको लेकर प्रत्याशियों ने रिटर्निंग आफिसर आरआर दुबे को लिखित आवेदन भी सौंपा है.

सत्ताधारी दल के पार्षद प्रत्याशी पर आरोप
निर्दलीय प्रत्याशियों ने सत्ताधारी दल के एक पार्षद प्रत्याशी पर मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का पार्षद मिठाई और फर्नीचर बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. इस पर सभी प्रत्याशियों ने लिखित शिकायत की है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details