छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बहन से राखी बंधवाइए और उसे उपहार में 'सुरक्षा कवच' पहनाइए

रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर पुलिस की टीम लोगों से अपील कर रही है कि, वो राखी में अपनी बहन को हेलमेट का सुरक्षा कवच उपहार में दें, जिससे उनकी जिंदगी महफूज रह सके.

बहन को हेलमेट का सुरक्षा कवच उपहार में देता भाई

By

Published : Aug 12, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 7:41 PM IST

बालोद: रक्षाबंधन के त्योहार को यादगार बनाने के लिए बालोद पुलिस ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इसके तहत पुलिस की टीम लोगों से यह अपील कर रही है कि, वो राखी में अपनी बहन को हेलमेट का सुरक्षा कवच उपहार में दें, जिससे उनकी जिंदगी महफूज रह सके.

स्पेशल स्टोरी

एसपी एम एल कोटवानी का कहना है कि हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से जिले में 117 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एसपी का कहना है कि भाई बहन उपहार के तौर पर एक-दूसरे को हेलमेट दें, ताकि बहन भाई का प्यार हमेशा बना रहे और इसी बहाने सड़क हादसों से उनकी सुरक्षा भी हो जाएगी. सड़क हादसे में हुई सबसे ज्यादा मौत की वजह सिर पर लगी गंभीर चोट को माना जा रहा है. वाकयी काबिल-ए-तारीफ की है. पुलिस की ये पहल जो जिंदगी बचाने का संदेश दे रही है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details