बालोद: तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (bjp leader brijmohan agarwal) पहुंचे. जहां उन्होंने ने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भूपेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा पिछले 1 सप्ताह में तेजी से संक्रमण का दायरा बड़ा है. लेकिन इस सरकार ने कोई भी नीतिगत कार्य नहीं किया है. जिसकी वजह से आज लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो रही है.
स्वास्थ्य मंत्री क्वारंटाइन और यूपी में मुख्यमंत्री
पूर्व मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर निशाना साधा. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal ) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश में व्यस्त हैं और स्वास्थ्य मंत्री क्वारंटाइन में है. ऐसे में यहां की स्वास्थ्य विभाग को लकवा मार गया है. ऐसा लगता है जैसे किसी तरह की कोई नीति यहां पर काम नहीं कर रही है. लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी चाहिए. इतना देर से क्या फैसला लिया गया है और यह सरकार केवल राजनीति और केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है.