बालोदः पाटन विधानसभा क्षेत्र के बठेना गांव में 5 लोगों की संदिग्ध हालत शव मिलने से पूरे प्रदेश में आक्रोश देखा जा रहा है. दुर्ग जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से बीजेपी नेताओं को एक मुद्दा मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रहा है. कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
बालोदः बीजेपी महिला और आदिवासी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन - बीजेपी कार्यकर्ता
दुर्ग जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से बीजेपी नेताओं को एक मुद्दा मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रहा है. कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल का पुतला फूंका
पुलिस के साथ विवाद
प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन के दौरान पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद भी देखा गया. एक पुतला फूंकने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का दूसरा पुतला भी फूंकना चाह रहे थे. दूसरा पुतला फूंकने से पुलिस मना कर रही थी. इस बीच पुतला पुलिस ने ले लिया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ छीना-झपटी की.
Last Updated : Mar 10, 2021, 7:33 PM IST