बालोद: जिले के 135 सोसायटियों पर बीजेपी ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बीजेपी नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं बीजेपी ने कहा कि राज्य सरकार के पास किसानों के हित में कोई स्पष्ट नीति नहीं है. प्रदेश के किसानों को लगातार छला जा रहा है. प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई सरकार को तुरंत करनी चाहिए.
BJP Protest in balod: बालोद में सोसायटियों के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन,धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग - भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार
बालोद में 135 सोसायटियों पर बीजेपी ने प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने 15 फरवरी तक धान खरीदी की मांग की है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में जल्द पूरा होगा धान खरीदी का लक्ष्य: रविंद्र चौबे
यह है प्रमुख मांगें
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि प्रमुख मांगों में धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाए जाने की मांग है. रबी फसल के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग भी बीजेपी ने की है. असमय बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए. बीजेपी ने किसानों को दो साल का बोनस देने की भी मांग की है
लगातार मुखर है भाजपा
गौरतलब है कि धान खरीदी के मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा मुखर है. इससे पहले धान खरीदी में देरी का आरोप लगाते हुए भी शीघ्र धान खरीदी की मांग की गई थी. भाजपा के नेताओं का कहना था कि अगर धान खरीदी सही समय पर शुरू हो गई होती तो किसानों के धान बेमौसम बारिश से भीगते नहीं.