छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद से बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर की मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस - कांग्रेस ने की शिकायत

बालोद से बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर पर प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है. कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने देवलाल ठाकुर से 24 घंटों के भीतर जवाब मांगा है. बीजेपी का कहना है कि देवलाल ठाकुर ने चुनाव के नियमों का उल्लंघन किया है.

violation of model code of conduct
चुनाव आयोग का मिला नोटिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2023, 1:53 PM IST

बालोद: चुनाव के मद्देनजर बालोद में आदर्श आचार संहिता लागू है. आदर्श आचार संहिता होने के बावजूद पार्टियों के प्रत्याशी आचार संहिता का कई बार उल्लंघन कर बैठते हैं. डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रचार पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. नोटिस मिलने पर बीजेेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लगाए आरोप गलत हैं. पार्टी ने प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के किसी नियम को नहीं तोड़ा है.

बीजेपी को चुनाव आयोग का नोटिस: कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि प्रचार के दौरान बीजेपी ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाया है. कांग्रेस की शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा. दरअसल महतारी वंदन योजना के तहत बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वो सरकार में आने के बाद महिलाओं को नकद पैसे देगी. बीजेपी के नेता जरूर कांग्रेस के आरोपों को निराधार बता रहे हैं पर आरोप गंभीर हैं तभी आयोग ने नोटिस जारी किया है.

Bhupesh Baghel target on Raman Singh रमन सिंह बिल्कुल चाइना माल की तरह, उनकी कोई गारंटी नहीं: सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ चुनाव में वायु सेना की भूमिका, वोटिंग के दिन बस्तर में IAF के हेलीकॉप्टर ने 404 उड़ानें भरी, मुख्य चुनाव अधिकारी ने वायुसेना की सराहना की
बृजमोहन अग्रवाल पर कौन हमला करेगा ? सब प्रायोजित, रायपुर दक्षिण में ढहेगा बीजेपी का किला : भूपेश बघेल

सियासी दलों के प्रचार पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रख रहा है. बीजेपी पर जो कांग्रेस ने आरोप लगाएं हैं, वो आरोप गंभीर हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला अब चुनाव आयोग के पाले में हैं. बीजेपी नोटिस का जवाब किस तरह से देती है ये देखना होगा. नोटिस का अगर जवाब चुनाव आयोग के गले नहीं उतरा तो बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर मुश्किल में फंस सकते हैं. हालाकि बीजेपी की ओर से जरूर ये कहा गया है कि उसने किसी भी तरह से चुनाव आयोग के नियमों को नहीं तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details